रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत इंडसइंड बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टिकरापारा पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अंशुल दुबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. आरोपी को चोरी की धारा सहित, 3 लोक संपत्ति का नुकसान का निवारण अधिनियम और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. आरोपी ने इस घटना को 25 अगस्त की रात को अंजाम दिया था. Tikrapara Police arrested accused
रायपुर में बीटीआई ग्राउंड के पास ड्रग्स बेचते आरोपी गिरफ्तार
रायपुर इंडसइंड बैंक का एटीएम तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार - रायपुर इंडसइंड बैंक का एटीएम तोड़ने वाला आरोपी
Raipur crime news रायपुर इंडसइंड बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 25 अगस्त को आरोपी ने एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश की थी. आरोपी आदतन अपराधी है. broke IndusInd Bank ATM Raipur

इंडसइंड बैंक का एटीएम तोड़ने का आरोपी गिरफ्तार: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया "25 अगस्त की रात टिकरापारा थाना अंतर्गत पुलिस की रात्रि गस्त की टीम को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना अंतर्गत मोती नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम बूथ में एक शख्स एटीएम मशीन को तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया .पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंशु उर्फ अंशुल दुबे बताया. "
टिकरापारा पुलिस ने आगे बताया गिरफ्तार आरोपी पहले भी टिकरापारा थाना अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है. एक महीना पहले ही जेल से छूटने के बाद उसने एटीएम में तोड़फोड़ करके चोरी का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बटन दार चाकू भी बरामद किया है.