छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नए साल पर शहर को 40 सेक्टरों में बांटकर होगी निगरानी - Tight security arrangements in Raipur on new year

नए साल के जश्न पर रायपुर पुलिस पैनी नजर रखी हुई हैं. जगह-जगह पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल न हो इसके लिए रायपुर पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया हैं.

Tight security arrangements in Raipur on new year
नए साल पर शहर को 40 सेक्टरों में बांटकर होगी निगरानी

By

Published : Dec 31, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 3:39 PM IST

रायपुर: राजधानी में पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन को लेकर सभी जगह तैयारियां की जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं. नए वर्ष का स्वागत करने के लिए शहर तैयार है और इवेंट संचालकों ने पार्टियों की पूरी तैयारी कर ली है.आयोजनों में किसी तरह का विवाद ना हो इसलिए पुलिस महकमे के अधिकारियों ने मास्टर प्लान तैयार किया है. नए वर्ष में असामाजिक तत्वों और शराबियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी हैं.

नए साल के जश्न पर रायपुर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस रात 2 बजे तक शहर में बैरिकेडिंग लगाकर जांच करेगी. नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी करेगी. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी लगातार गस्त करती रहेगी. चौक चौराहों में खड़े पुलिसकर्मियों और थाना की टीम से कोऑर्डिनेट करके अफसरों को रिपोर्ट करेगी.

पढ़ें: नया साल 2021 : जश्न मनाने के साथ रखें सावधानी

राजधानी को 40 सेक्टरों में बांटा गया

रायपुर पुलिस

राजधानी में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पुलिस ने शहर को 40 सेक्टर में बांटा है. जिसमें 350 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे सेक्टरों के प्रभारी निरीक्षक रैंक के अधिकारी रहेंगे. वे अपनी रिपोर्ट सीएसपी को देंगे. CSP रिपोर्ट एडिशनल एसपी को फॉरवर्ड करेंगे. एडिशनल एसपी अपनी रिपोर्ट एसएसपी को देंगे. शहर में लगे आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी.

सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

नए साल पर पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा

नए साल के जश्न में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. आयोजनों में कोविड 19 की गाइड लाइन का उल्लंघन होने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीक के थानों में दी जाएगी. इसके साथ ही इवेंट संचालक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 31, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details