छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए देखिए रुट चार्ट - traffic routes in raipur on independence day

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रुट चार्ट भी जारी किया है.

स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Aug 14, 2021, 6:41 PM IST

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पुलिस परेड ग्राउंड में मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. राजधानी में किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पूरे राजधानी में 500 सुरक्षाकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तैनात किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पहले से ही पुलिस ने राजधानी में रात्रि गश्त बढ़ा दी है. हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.

लाल कार्ड पासधारी वाहनों के लिए रुट और पार्किंग
ऐसे वाहन चालक जिन्हें लालकार्ड पास मिला है, वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक-कुंदन पैलेस से टर्न होकर पुलिस कैंटिन-एमटी वर्कशॉप गेट्स से रेडियो ऑफिस होकर सीधे पुलिस ऑफिसर मेंस स्थित लालकार्ड पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ट्रैफिक रूट

हरा कार्ड पास धारी वाहनों के लिए रुट और पार्किंग

ऐसे वाहन चालक जिन्हें हरा कार्ड पास मिला है, वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक होकर कुंदन पैलेस के पहले सेंट पॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.

डायवर्सन व्यवस्था

महिला थाना चौक पीडब्ल्यूडी चौक और पेंशन बड़ा चौक की ओर से पुलिस लाइन तक आवागमन सामान्य वाहन चालकों के लिए 15 अगस्त 2021 को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details