रायपुर: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पुलिस परेड ग्राउंड में मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. राजधानी में किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि पूरे राजधानी में 500 सुरक्षाकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तैनात किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पहले से ही पुलिस ने राजधानी में रात्रि गश्त बढ़ा दी है. हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.
लाल कार्ड पासधारी वाहनों के लिए रुट और पार्किंग
ऐसे वाहन चालक जिन्हें लालकार्ड पास मिला है, वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक-कुंदन पैलेस से टर्न होकर पुलिस कैंटिन-एमटी वर्कशॉप गेट्स से रेडियो ऑफिस होकर सीधे पुलिस ऑफिसर मेंस स्थित लालकार्ड पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे.