रायपुर: रायपुर जिले के धरसीवा थाना अंतर्गत सिलतरा चौकी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार (three smugglers of Madhya Pradesh arrested) किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर सिलतरा चौकी की टीम और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजा तस्कर से 14 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश:सिलतरा चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि "सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी. सिलतरा चौकी के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड में 3 संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. अपने बैग में गांजा रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर सिलतरा चौकी की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 14 किलोग्राम गांजा भी जप्त किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा है."