छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक लाख से अधिक का गांजा जब्त - एंटी क्राइम

रायपुर जिले के धरसीवा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सिलतरा चौकी की टीम और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. इसके अलावा बस स्टैंड से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

three smugglers of Madhya Pradesh arrested in Raipur
रायपुर में मध्य प्रदेश के 3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2022, 8:14 PM IST

रायपुर: रायपुर जिले के धरसीवा थाना अंतर्गत सिलतरा चौकी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार (three smugglers of Madhya Pradesh arrested) किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर सिलतरा चौकी की टीम और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजा तस्कर से 14 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.



मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश:सिलतरा चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि "सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी. सिलतरा चौकी के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड में 3 संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. अपने बैग में गांजा रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर सिलतरा चौकी की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 14 किलोग्राम गांजा भी जप्त किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा है."


यह भी पढ़ें:रायपुर के गुढ़ियारी में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के बेटे ने युवक को मारा चाकू


मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तीनों गांजा तस्कर:सिलतरा चौकी प्रभारी प्रियेश जान ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घटनास्थल पर दबिश दी. पुलिस को देखकर गांजा तस्कर भाग रहे थे, जिन्हें पकड़ा गया है. पकड़े गए तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी, अमन शुक्ला और विनीत द्विवेदी है. वर्तमान में तीनों आरोपी रायपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में निवास कर रहे थे."

रायपुर अंतरराज्यीय बस स्टैंड से गांजा तस्कर गिरफ्तार: रायपुर में दूसरी कार्रवाई के तहत अंतरराज्यीय बस स्टैंड से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत करार्रवाई की है. टिकरापारा और एसीसीयू कि टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ माह से रिंग रोड के किनारे अवैध रूप से गांजे की बिक्री कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने बदमाश आजम के पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details