छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में ड्राइविंग सीख रही युवती की कार पेड़ से टकराई, तीन लोग घायल - रायपुर में कार हादसा तीन घायल

रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि युवती कार सीख रही थी तभी उसने कार से नियंत्रण खो दिया. हादसे में तीन लोग घायल हुए (three injured in car accident in raipur) हैं.

रायपुर में ड्राइविंग सीख रही महिला की कार पेड़ में घुसी
रायपुर में ड्राइविंग सीख रही महिला की कार पेड़ में घुसी

By

Published : Mar 29, 2022, 4:49 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में तीन लोग घायल हुए (three injured in car accident in raipur) हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीख रही युवती की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार युवती के मामा नीरज सिंह और एक अन्य महिला भी घायल हुई है. सभी को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें-रायपुर में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई शख्स की मौत

ड्राइविंग सीख रही थी युवती : पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र (saraswati nagar police station) का है. यहां बंजारी मंदिर के पास मैदान में एक युवती अपने मामा और एक अन्य महिला के साथ कार सीख रही थी. इसी बीच उसकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई. गनीमत ये रही कि जिस समय ये घटना हुई, उस वक्त ग्राउंड में भीड़ नहीं थी. मैदान खाली होने के कारण तेज गति से कार मैदान के किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई. हादसे में तीन लोग घायल (three injured in car accident in raipur) हुए हैं. इनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों लोग खतरे से बाहर हैं. सभी का इलाज एम्स में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details