रायपुर : राजधानी में पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग के बावजूद चोरी की घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ रही हैं. राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Incidents of theft increased in Raipur) है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 दुपहिया वाहन भी बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा 379, 41 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
कहां हुई चोरियां : राजधानी के उरला थाना अंतर्गत पुलिस ने मेटल पार्क उरला से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले ओमन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी थाना पटवा जिला महासमुंद का रहने वाला है .आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ट्रक का कमानी पट्टा और चोरी का स्कूटी भी बरामद कर लिया(Vehicle theft arrested in Raipur) है. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है.
रायपुर में चोरी के अलग अलग मामले में तीन गिरफ्तार - Thefts took place in Telibandha police station area
रायपुर पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों तीन चोरों को गिरफ्तार किया (Three arrested in separate cases of theft in Raipur)है. ये चोर शहर की व्यस्ततम दुकानों और पार्किंग से गाड़ियां चोरी किया करते थे.
तेलीबांधा के चोर भी गिरफ्तार : इसके साथ ही राजधानी के तेलीबांधा थाना अंतर्गत श्याम नगर स्थित पान दुकान के पास 3 दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में 2 आरोपी नीरज कुमार नंदा और राहुल तांडी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर के रहने वाले (Thefts took place in Telibandha police station area) हैं. जो चोरी की दुपहिया वाहन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-रायपुर में चोरों के आगे पुलिस फेल: 23 दिनों में 39 वाहनों की हुई चोरी
एसएसपी के निर्देश के बाद कार्रवाई :रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Action after the instructions of SSP) ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट वाहन को चोरी की घटनाओं की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार इस तरह की धरपकड़ की कार्रवाई पुलिस कर रही है.वहीं पूरे शहर में पुलिस ने अपने मुखबिरों का नेटवर्क फैलाया है, ताकि चोरी की घटनाओं की जानकारी मिल सके.