रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 19 हजार 220 लोगों को कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 31 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. सबसे राहत की बात यह रही है आज प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. सूबे में कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब भी शून्य है.
प्रदेश में कुल 81 मरीज आज ठीक हुए हैं. जिसमें 57 मरीज होम आइसोलेशन में जबकि 24 मरीज अस्पताल में ठीक हुए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 545 रही. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कोरबा और जशपुर में हैं. यहां आज कुल 4-4 मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि रायपुर में 3 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तक के सबसे कम कोरोना संक्रिय मरीजों की संख्या शुक्रवार को रिकॉर्ड की गई है.