रायपुर:राजधानी रायपुर पुलिस ने बीते दिनों लोहे से लदे ट्रक चोरी के मामले में सोमवार शाम खुलासा किया है. पुलिस ने लोहे से भरे ट्रक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चोर की नीयत ट्रक में लदे लोहे को देखकर बिगड़ गई. इसके बाद वह लोहे से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गया था. इस मामले में धरसीवां पुलिस ने कबीर नगर हीरापुर निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. (Iron laden truck stolen in Raipur )
कब और कैसे हुई चोरी:धरसीवां थाना क्षेत्र में 19 मई को लोहे से भरा ट्रक चोरी हो गया था. इसकी शिकायत प्रार्थी अशोक यादव ने थाने में दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया था कि उसका स्वयं का 10 चक्का ट्रक है, जिसे वह स्वयं चलाता है. उसने शिवम स्टील कारपोरेशन के गेट के पास रात करीब 9 बजे छोड़कर चला गया था. दूसरे दिन सुबह लौटकर देखा तो उसका ट्रक गयाब था. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने 20 मई को धरसीवां थाने में दर्ज कराई थी.