रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब तक आपने ऐसे शातिर चोरों के बारे में खबरें देखी या पढ़ी होगी, जो सिर्फ दुकानों, मकानों में सोने, चांदी और नकदी पर हाथ साफ करते हैं. लेकिन, आपको ऐसे अनोखे शातिर चोर के बारे में बता रहे हैं जो रात के अंधेरे में अस्पतालों में घूम-घूम कर सिर्फ मोबाइल चोरी करता है. अस्पताल का स्टाफ बनकर आरोपी मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. फिलहाल ये चोर अब रायपुर पुलिस की गिरफ्त में है.
समता कॉलोनी निवासी शातिर चोर अमित उर्फ पलक शर्मा शहर के कई बड़े अस्पतालों में रात के अंधेरे में जाकर मरीजों के परिजनों द्वारा चार्जिंग में लगाए मोबाइल पर हाथ साफ करता था. पूछताछ में आरोपी शातिर चोर अमित ने बताया कि 'उसने शहर के सभी बड़े अस्पतालों में स्टाफ बनकर आईसीयू के बाहर मरीजों के परिजनों के महंगे मोबाइल चार्जिंग में लगे होने पर बड़ी सफाई से चोरी कर रफू चक्कर हो जाता था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है'.
रायपुर के अस्पतालों में मोबाइल चोरी की घटनाएं (Mobile theft incidents in Raipur hospitals)
रायपुर सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल (Raipur City ASP Tarakeswar Patel) ने बताया कि 'आरोपी पकड़ने के लिए एक विशेष टीम लगाकर अस्पतालों के सीसीटीवी खंगाले गए. जिसमें पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध लगा. चूंकि हर अस्पताल में उसी हुलिए का आदमी नजर आ रहा था. ऐसे में पुलिस को उसका हुलिया समता कॉलोनी इलाके में रहने वाले व्यक्ति से मिलता हुआ मिला. उसके बाद उसकी पतासाजी की गई. जिसमें पता चला कि आरोपी 5 मोबाइल बेचने की फिराक में है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने पूरी चोरियां करना स्वीकार करते हुए अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया. शातिर चोर मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है'.
Jewel thief arrested in kawardha: कवर्धा में आंध्रप्रदेश से जेवर चुराने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार
फिलहाल पंडरी थाना पुलिस (Action of Pandri Police on theft incidents) ने आरोपी शातिर चोर अमित शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास रखे 5 महंगे मोबाइल जब्त कर लिए हैं. जिसकी कीमत करीब 61 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.