रायपुर:कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है . प्रदेश के कई शहरों में इस संदर्भ में तैयारी की जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) ने इस बाबत बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने कोरोना की जानकारी छिपाने पर FIR (FIR for hiding information about Corona) दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आने वालों की जांच करने की बात कही है. अब जिले में कोरोना सैम्पल देने से इनकार करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह आदेश रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जारी किया है. बात दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
रायपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जानकारी शहर में छिपाई जा रही है. इसके लिए कलेक्टर ने अब प्रशासन को अलर्ट किया है और ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी. जो कोरोना संक्रमण को छिपाने का काम करेंगे. आदेश के मुताबिक कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आये व्यक्तियों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा नहीं करने और जांच कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार एन.के. सिन्हा को अधिकृत किया गया है. इनके साथ पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी है.
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 744 आईसीयू बेड खाली