रायपुर:राजधानी में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है. चोरी, लूट, हत्या की मारपीट की घटना आम हो गई है. त्योहारी सीजन में चोर, बदमाश और सक्रिए हो गए हैं. बीती राज संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरों ने धावा बोला और 60 हजार रुपये कैश और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए.
बोरियाकला गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले पूर्व कर्मचारी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई गए थे डिप्टी डायरेक्टर
संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत नया रायपुर में रहते है. वे किसी काम से भिलाई गए हुए थे. वहां से जब वापस अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. घर के अंदर सामान भी बिखरा हुआ था. ये देखकर उनके होश उड़ गए. बेडरूम में जाकर आलमारी चेक की तो उसमें से रुपये गायब थे. 60 हजार रुपये कैश चोरी होना बताया जा रहा है. इसके साथ ही मोबाइल भी घर से गायब है. मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.