छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मिट गई दूरियां! सिंहदेव-भूपेश साथ-साथ नजर आए - भूपेश

छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव साथ-साथ नजर आए. सीएम ने इस मौके पर महिला स्व-सहायता समूह का 13 करोड़ रुपये का कर्ज माफ भी किया. इस मौके पर सीएम बघेल और सिंहदेव काफी खुश नजर आए.

Teeja Pora Tihar organized at CM House in Chhattisgarh Bhupesh Baghel and Health Minister TS Singhdeo seen together
भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव

By

Published : Sep 6, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:15 PM IST

रायपुर:CM हाउस में पोला तिहार के आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी पहुंचे. खास बात यह रही कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव पास-पास बैठे. बहुत लंबे समय बाद सीएम भूपेश के साथ टी एस सिंहदेव ने मंच शेयर किया.

हम साथ साथ हैं

टीएस सिंहदेव ने तीजा-पोरा तिहार की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ भी की. सिंहदेव ने यह भी कहा कि आप सभी के सुखद भविष्य के लिए, सुखद जीवन के लिए अपना ख्याल रखेंगे और हम लोगों का भी ख्याल रखेंगे.

ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की सियासत में अचानक उबाल आ गया था. सीएम भूपेश बघेल को आलाकमान के बुलावे पर दो बार दिल्ली जाना पड़ा. सिंहदेव ने भी दिल्ली में डेरा जमा लिया था. यही नहीं छत्तीसगढ़ के करीब 50 विधायक भी दिल्ली दरबार पहुंच गए थे. इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा गया.

रायपुर में पोला पर्व पर बैलों की 'प्रतियोगिता', लोगों में भारी उत्साह

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद फिलहाल छत्तीसगढ़ का सियासी विवाद थम जरूर गया है लेकिन पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेतृत्व परिवर्तन से जरूर इनकार किया गया है लेकिन सियासी सुगबुगाहट का दौर बना हुआ है.हालांकि टीएस सिंहदेव ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. सिंहदेव यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि उन्हें चुप रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं भूपेश बघेल खेमा भी फिलहाल साइलेंट मोड पर है. सीएम इस मौके पर खुश नजर आए

महिला स्व-सहायता समूह का 13 करोड़ का कर्जा किया माफ

पोरा और तीजा त्योहार के मौके पर सीएम ने कई घोषणाएं की.सीएम ने इस मौके पर महिला स्व-सहायता समूहों का 12 करोड़ 77 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया. सीएम बघेल ने सभी महिला स्व-सहायता समूहों के कालातीत ऋणों को माफ करने की घोषणा की. उनका कहना था, इससे वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियां आरम्भ कर सकेंगी. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में भी 5 गुना का वृद्धि किए जाने की घोषणा की.88 हजार से अधिक महिला समूह की महिलाएं इस कर्ज को चुका चुकी थीं. मंत्री अनिला भेड़िया ने कर्ज माफ करने की मांग की थी

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details