छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश दिलेरी से कर रहे दौरा, नक्सलियों से डरने की जरुरत नहीं: ताम्रध्वज साहू - Tamradhwaj Sahu statement on CM Bhupesh visit

रायपुर में लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने सीएम भूपेश को दिलेर कहते हुए नक्सलियों से नहीं डरने को (Tamradhwaj Sahu statement on CM Bhupesh visit) कहा.

Tamradhwaj Sahu statement on CM Bhupesh visit
सीएम भूपेश दिलेरी से कर रहे दौरा

By

Published : May 16, 2022, 5:54 PM IST

Updated : May 16, 2022, 8:34 PM IST

रायपुर :लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू (PWD Minister Tamradhwaj Sahu) ने रायपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में ताम्रध्वज साहू ने लोक निर्माण विभाग में कार्यो की समीक्षा की साथ ही पूर्व के कार्यों की गुणवत्ता सहित आगामी कार्य योजना की भी समीक्षा की गई. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने सीएम भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे को लेकर भी अपनी राय दी है. ताम्रध्वज साहू ने सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे से पहले नक्सली घटनाओं को लेकर बयान दिया है.साहू ने सीएम भूपेश को दिलेर कहा साथ ही उन्होंंने नक्सलियों से नहीं डरने की बात कही.

सीएम भूपेश दिलेरी से कर रहे दौरा

''दिलेरी के साथ दौरा कर रहे सीएम भूपेश'' :सीएम के दौरे से पहले नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि '' नक्सली थोड़ा सा उपस्थिति दर्ज करते हैं, डरने की बात नहीं है. मुख्यमंत्री जी दिलेरी से पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और विकास कामों को देख रहे हैं. घोषणा भी कर रहे हैं और जो छत्तीसगढ़ मॉडल बनाए हैं. उनको आगे बढ़ा रहे हैं.

धर्मांतरण को लेकर दिया बयान : धर्मांतरण वाले बयान को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ''अनावश्यक चीजें दूसरे तरीके से बात पेश किया गया. मैने धर्मांतरण से बचे इस प्रकार की कोई बात नहीं की है. मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में मैंने कहा था कि हमारा समाज बहुत से जैसे कबीरपंथी, गायत्री परिवार में बटे हुए हैं. जहां बटा हुआ है वहां दृढ़ विश्वास से रहें . हमे जो मानव जीवन मिला ,उसके लक्ष्य तक पहुंचे ,परिवर्तित मत करो. अपना जो धर्म है उस पर विश्वास हो ,उस पर रहो. ऐसा मैने कहा है उसे अनावश्यक धर्मांतरण के रूप में पेश किया है. मैंने अपने समाज को कहा किसी दूसरे दृष्टिकोण से नहीं कहा है.''

लोक निर्माण कार्यों की गई समीक्षा :वहीं लोक निर्माण विभाग (PWD Minister Tamradhwaj Sahu) की समीक्षा बैठक को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ''मंत्रालय में सचिव से चीफ इंजीनियर से चर्चा होती है .नीचे फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी से चर्चा नहीं हो पाती. पहले क्षेत्रों में दौरा कर रहे थे. साल भर दौरा हुआ. लेकिन कोरोना की वजह से दौरा रुक गया था. वर्चुअल बैठक जरूर हुए. आगे किन बिंदुओं पर काम अच्छे तरीके से होगा इस पर चर्चा की गई है.''


''कार्य संस्कृति में बदलाव क्या जरूरत'' : इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि कार्य संस्कृति में बदलाव कर ले, आखिर उसको कब तक पकड़े रहेंगे. जिसका रिजल्ट अच्छा नहीं आता, जनता जिसे पसंद नही करती, उस पर संशोधन करें बेहतर प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें -गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वायरल वीडियो से धर्मांतरण का मुद्दा फिर गरमाया

''एक माह में हो आधे अधूरे सड़कों का निर्माण'' : कई आधे अधूरे सड़क निर्माण कार्य को भी मंत्री साहू के द्वारा जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री साहू ने कहा कि ''पिछली बार भी पत्थलगांव में थोड़ी परेशानी हुई थी .इसलिए कहा गया है कि आप सभी जानते हैं कि कहां-कहां की सड़कें खराब है. कहां काम कराने की जरूरत है. जहां बरसात में तकलीफ हो सकती है. अभी 1 माह का समय है. इस समय में आप इस काम को पूरा कर लें''

Last Updated : May 16, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details