रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर पुलिस की बैठक ले रहे हैं. बैठक कंट्रोल रूम स्थित सी फोर बिल्डिंग में हो रही हैं. गृहमंत्री के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद है. गृहमंत्री साहू रायपुर जिले में क्राइम को लेकर रायपुर रेंज के IG के साथ एसएसपी से बातचीत कर रहे हैं. इस मौके पर ASP, CSP समेत कई थानों के प्रभारी भी मौजूद हैं.
रायपुर बना क्राइम कैपिटल, पुलिस पर उठ रहे सवाल !
अपराध पर अंकुश लगाने गृहमंत्री ने दिया निर्देश:राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस अफसरों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में अधिकारियों को क्राइम रोकने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अवैध नशे के कारोबार पर भी अंकुश लगाने और सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया है. गृहमंत्री ने थाना प्रभारियों की भी समीक्षा ली है. इस मौके पर उन्होंने एफआईआर के बाद त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है.
रायपुर में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. रायपुर में हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. आंकड़ों के मुातबिक हर रोज लगभग 30 क्राइम की घटनाएं राजधानी में हो रही है. जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 19 हत्या और 664 चोरियां हुई है. आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में इस दौरान 3648 घटनाएं हुए है. साइबर क्राइम की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है.
रायपुर में जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराध के आंकड़े
हत्या - 19
हत्या का प्रयास - 43
दुष्कर्म - 87
अपहरण - 165
डकैती - 2