छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जोगी की जाति निरस्त होने पर ताम्रध्वज साहू का कुछ भी कहने से इनकार - अजित जोगी

रायपुर अजीत जोगी की जाति से जुड़ी छानबीन समिति को निरस्त कर दिया गया है

ताम्रध्वज साहू का बयान

By

Published : Aug 27, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 1:44 PM IST

रायपुर:जोगी की जाति मामले पर बनी छानबीन समिति ने जोगी की जाति को निरस्त करने का फैसला सुनाया है. समिति ने कहा है कि अजीत जोगी आदिवासी नहीं हैं. जोगी 20 अगस्त को छानबीन समिति के सामने पेश हुए थे.

ताम्रध्वज साहू का बयान

इस मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. इस मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कहा है कि यह अजीत जोगी और अदालत के बीच का मामला है इसलिए वो इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

पढ़ें - बड़ा फैसलाः 'आदिवासी नहीं अजीत जोगी'

  • HC के निर्देश पर भूपेश सरकार ने जोगी की जाति के मामले में डीडी सिंह की अध्यक्षता में छानबीन समिति बनाई थी.
  • रमन सिंह के कार्यकाल में भी अजीत जोगी की जाति को लेकर छानबीन समिति बनी थी.
  • हालांकि तब रीना बाबा साहब कंगाले के नेतृत्व में बनी कमेटी को अजीत जोगी ने ये कहकर चुनौती हाईकोर्ट में दे दी थी कि रीना बाबा कंगाले की समिति कोरम नहीं पूरा करती.
  • दरअसल रिपोर्ट में कई जगहों पर रीना बाबा ने खुद ही हस्ताक्षर किया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने नई कमेटी बनाने का निर्देश दिया था.
Last Updated : Aug 27, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details