रायपुर :लीवर हमारे शरीर का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण अंग है. यह पाचन क्रिया में मदद करने के साथ कई महत्वपूर्ण कार्य भी करता है. लीवर केवल रक्त को शुद्ध ही नहीं करता बल्कि यह रक्त शर्करा के स्तर को भी नियंत्रित रखता है. यह भोजन को पचाने पोषक तत्वों को स्टोर करने और बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है. लीवर का सही तरीके से काम न करने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती ( Otherwise we will invite unwanted diseases) है. आपका लीवर हमेशा अच्छी तरह से काम करें इसके लिए अच्छी डाइट की भी जरूरत पड़ती है. आइए जानते हैं लीवर को सही रखने के लिए किस तरह का डाइट हमें लेना चाहिए.
अपने लीवर का रखें ख्याल, नहीं तो अनचाही बीमारियों को दे देंगे न्यौता - how to diet for liver
हम जो भी खाते हैं वो हमारे पेट में जाकर पचता है. पाचन क्रिया में लीवर बड़ी मदद करता है. ऐसे में हमारे शरीर में लीवर को स्वस्थ्य रखना जरुरी (take care of your liver) है.
ये भी पढ़ें- दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है कुसुम का तेल, जानिए इस तेल की खासियत
कैसी रखें डाइट :लीवर को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट में अधिक से अधिक फाइबर वाले खाद्य पदार्थ शामिल करें. जैसे साबुत अनाज, साबुत अनाज की ब्रेड ,फल, सब्जियां, ओट्स और ब्राउन राइस फाइबर के अच्छे स्रोत माने गए हैं. इसके साथ ही सलाद सेहत के लिए फायदेमंद होता है. खीरा, चुकंदर, टमाटर सहित कई अन्य कच्ची सब्जियों को सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. एक ही बार में अधिक भोजन करने के बजाए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई बार डाइट लेते रहें. जिससे पाचन क्रिया बेहतर होगी और लीवर पर दबाव नहीं पड़ेगा.