रायपुर: राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से 13 मार्च तक टी20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. बुधवार को इस टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए. दोनों ही मैच काफी टक्कर का रहा. आखिरी ओवर तक दोनों मैचों में जीत किसकी होगी यह तय करना मुश्किल था. खेले गए पहले मुकाबले में दुर्ग ने भिलाई को 13 रन से मात दी. दूसरा मुकाबला रायपुर और सरगुजा के बीच खेला गया. टक्कर के इस मुकाबले में सरगुजा ने रायपुर को 4 विकेट से मात दी.
दुर्ग ने 13 रन से दी भिलाई को मात
पहला मुकाबला दुर्ग और भिलाई के बीच खेला गया. जिसमें दुर्ग ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बनाया. भिलाई को 135 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भिलाई की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना पाई. इस मैच में दुर्ग ने 13 रन से जीत हासिल की है. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दुर्ग के किटेश मुरारी (Player of Match Kitesh Murari of Durg) को दिया गया.