छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

T20 Chhattisgarh Premier League: दुर्ग और सरगुजा को मिली जीत - T20 Chhattisgarh Premier League match Durg

T20 Chhattisgarh Premier League: टी20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के दो मैचों में रायपुर सरगुजा के बीच हुए मैच में आखिरी ओवर में विजेता की टीम घोषित हुई.

T20 Chhattisgarh Premier League
टी20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट

By

Published : Mar 10, 2022, 12:09 PM IST

रायपुर: राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से 13 मार्च तक टी20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. बुधवार को इस टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए. दोनों ही मैच काफी टक्कर का रहा. आखिरी ओवर तक दोनों मैचों में जीत किसकी होगी यह तय करना मुश्किल था. खेले गए पहले मुकाबले में दुर्ग ने भिलाई को 13 रन से मात दी. दूसरा मुकाबला रायपुर और सरगुजा के बीच खेला गया. टक्कर के इस मुकाबले में सरगुजा ने रायपुर को 4 विकेट से मात दी.

दुर्ग ने 13 रन से दी भिलाई को मात

पहला मुकाबला दुर्ग और भिलाई के बीच खेला गया. जिसमें दुर्ग ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बनाया. भिलाई को 135 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भिलाई की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना पाई. इस मैच में दुर्ग ने 13 रन से जीत हासिल की है. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दुर्ग के किटेश मुरारी (Player of Match Kitesh Murari of Durg) को दिया गया.

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही में जश्न

रायपुर सरगुजा के बीच आखिरी ओवर में तय हुआ विजेता

दूसरा मुकाबला रायपुर और सरगुजा के बीच खेला गया. रायपुर और सरगुजा का मैच काफी टक्कर भरा रहा. मैच में रायपुर ने पहले बैटिंग कर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाया. जिसका पीछा करते हुए सरगुजा की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया. यह मैच इतना दिलचस्प था कि मैच का फैसला आखरी ओवर में तय हुआ. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सरगुजा के भाविक पांडे (Player of Match Bhavik Pandey of Surguja) को दिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details