रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर बड़ी खबर आ रही है. स्वाइन फ्लू अब राजधानी रायपुर के चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी तक भी पहुंच गया है. यहां कुल 12 डीएसपी को स्वाइन फ्लू (DSPs of Police Academy infected with swine flu) हो गया है. तो वहीं 4 अन्य डीएसपी बुखार और सर्दी खांसी से पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि इन चारों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण (swine flu symptoms found in four others) हैं. जिसके बाद ट्रेनिंग क्लास को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है.
24 डीएसपी ले रहे थे ट्रेनिंग:राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 डीएसपी ट्रेनिंग में थे. इनमें सिर्फ 8 ही ऐसे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं पाया गया है. जबकि 12 डीएसपी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. साथ ही 04 डीएसपी में स्वाइव फ्लू के लक्षण हैं. चंदखुरी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षक से लेकर DSP के बैच तैयार होते हैं. पिछले महीने करीब 10 से ज्यादा लोग कोरोना की जद में आए थे. जिसके बाद DSP का बैच स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है.
यह भी पढ़ें:इस थीम पर मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2022