रायपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (bollywood actress swara bhaskar) शुक्रवार को रायपुर में थी. उन्होंने आत्मानंद स्कूल, पंडरी हाट का विजिट किया. आत्मानंद स्कूल में स्वरा भास्कर ने छोटे बच्चों से मुलाकात की. स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्ट वर्क को देखा. उसके बाद उन्होंने पंडरी हाट में हैंडीक्राफ्ट, माटी कला और रायपुर की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की. एक्ट्रेस ने रायपुर के पंडरी हाट में चरखा चलाया, चाक पर मिट्टी का बर्तन भी बनाया. सरकार की तारीफ भी (swara bhaskar praised chhattisgarh government) की.
छत्तीसगढ़ हाट के कारीगरों से की मुलाकात:आत्मानंद स्कूल में बच्चों से मुलाकात करने के बाद स्वरा भास्कर छत्तीसगढ़ हाट पहुंचीं. वहां उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ हाट में लगे अलग-अलग स्टॉल को देखा.इस दौरान स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ हाट में चरखा चलाया . जाते जाते स्वरा ने छत्तीसगढ़ हाट में खादी से बने कपड़े भी खरीदे.