रायपुर: भारतीय रेलवे 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है. 16 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित इस 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में हर दिन की थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के आठवें दिन 'स्वच्छ आवास परिसर' की थीम पर रायपुर मंडल के रेलवे आवासीय परिसरों में सबसे पहले जागरूकता शपथ ली गई, इसके बाद कॉलोनियों, रायपुर स्टेशन के आसपास गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया.
पढ़ें-स्वच्छता पखवाड़ा का सातवां दिन, रायपुर रेलवे स्टेशन में चलाया गया सफाई अभियान
फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे कॉलोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. रेलवे कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान करके परिसर के आसपास साफ-सफाई की. आवासीय परिसरों में स्थित टॉयलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया और कॉलोनियों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया, ताकि गंदा पानी आसानी से निकल जाए.