रायपुर: निलंबित सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति में घिरे निलंबित आईपीएस अफसर के ओडिशा स्थित क्योंझर जिले के गृहग्राम में रायपुर पुलिस पहुंच चुकी है. आज सुबह ही आईपीएस कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय के नेतृत्व में दो टीमें रावना हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे पुलिस उनके गृहग्राम पहुंची हैं. जहां उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की जा सकती है.
पहले भी दिल्ली और चंडीगढ़ भेजी गई थी टीमें
आपको बता दें कि रायपुर एसएसपी अजय यादव ने निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद 3-4 टीमें दिल्ली और चंडीगढ़ भेजी थी. लेकिन टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था. उसके बाद आज सुबह उनके गृहग्राम के लिए दो टीमें भेजी गई हैं. इस टीम का नेतृत्व आईपीएस कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय कर रहे हैं. इससे पहले भी आईपीएस अफसर अंजनेय वाष्णेय के नेतृत्व में टीमें दिल्ली, चंडीगढ़ और ओडिशा जा चुकी है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस बार निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह से संबंधित कुछ क्लू मिल सकता है. अब देखना ये बड़ा दिलचस्प होगा कि पुलिस उनके गृहग्राम से खली हाथ लौटती है या कुछ सबूत लेकर आएगी.