छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हीरो बनने की चाहत रखने वालों को सुनील शेट्टी की टिप्स - Bollywood megastar Sunil Shetty reached Raipur

रायपुर पहुंचे बॉलीवुड मेगास्टार सुनील शेट्टी ने बच्चों को सीख दी है. उन्होंने कहा माता पिता इंस्टिट्यूट होते हैं. बच्चे उन्हीं से इंस्पायर होते हैं "

Sunil Shetty in Raipur
रायपुर में सुनील शेट्टी

By

Published : Aug 26, 2022, 7:11 AM IST

रायपुर:राजधानी स्थित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बॉलीवुड मेगास्टार सुनील शेट्टी गुरुवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान सुनील शेट्टी ने पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कहा " माता-पिता इंस्टिट्यूट होते हैं. बच्चे माता-पिता से ही इंस्पायर होते हैं. इसलिए अपने आप को एजुकेट करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हीरो बनने की चाहत में हर व्यक्ति मुंबई चले आता है. लेकिन जब उसे फेलियर का सामना करना पड़ता है तो बहुत से लोग हिम्मत हार जाते हैं." Sunil Shetty in Raipur

फिल्म इंडस्ट्री एक है भाषा मायने नहीं रखता: फिल्म इंडस्ट्री पर पूछे गए सवाल पर मेगास्टार सुनील शेट्टी ने कहा " मेरा मानना है फिल्म इंडस्ट्री एक है. जब हमने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू किया था तो हमारा मकसद एक ही था कि प्लेटफार्म एक होना चाहिए. भाषा मायने नहीं रखता, लोग कन्टेंट को समझते हैं, इमोशन को समझते हैं. आजकल अच्छे अच्छे फिल्म सबटाइटल में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते हैं. अलग-अलग देशों के फिल्में भी सबटाइटल के साथ आती है और लोग उसे काफी पसंद करते हैं. ये बहुत अच्छी बात है कि भारत की जनता अब यह समझ रही है कि जिन फिल्मों का कंटेंट अच्छा होते हैं वह फिल्में अच्छी होती है."

Daily Love Horoscope आज होगी नए रिश्ते की दस्तक, जानिए अपनी राशि का हाल

बच्चों के लिए एजुकेशन होनी चाहिए पहली प्राथमिकता :मेगास्टार सुनील शेट्टी ने कहा " आज देश में युवाओं की जनसंख्या काफी ज्यादा है ऐसे में युवा अपने पैशन को फॉलो करने हीरो बनने मुंबई पहुंच जाते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें फेलियर मिलता है वह निराश हो जाते हैं और कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेते हैं ऐसे में एजुकेशन बहुत जरूरी है और जब आपको प्लेटफार्म मिले तब आप अपनी मंजिल की तरफ जाए।

ABOUT THE AUTHOR

...view details