रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की खारुन नदी ( kharun river in raipur) इन दिनों सुसाइड पॉइंट बनती जा रही है. आए दिन खारुन नदी में आत्महत्या करने की खबरें आती ही रहती है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसे सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाएंगे. एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ खारुन नदी में छलांग लगा दी. इसमें दो महिला और दो मासूम बच्चे हैं. जैसे ही बच्चों समेत पूरे परिवार के नदी में छलांग लगाने की खबर फैली तो शहरवासी स्तब्ध हो गए.
पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की कोशिश
सोमवार की देर शाम ब्राह्मण पारा बैस गली में रहने वाली अंकिता मिश्रा उसकी मां शुभलक्ष्मी मिश्रा, 7 वर्षीय बेटा निशांत मिश्रा और 5 वर्षीय बेटी हर्षिता मिश्रा ने लक्ष्मण झूला से छलांग लगाई थी. सोमवार को अंकिता और उसकी मां का पिता चंद्रकांत मिश्रा से विवाद हुआ. विवाद के बाद अंकिता अपने बच्चों और मां के साथ घर से निकल गई और महादेव घाट मंदिर के पास पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के पास थोड़ी देर बैठने के बाद लक्ष्मण झूला की तरफ गए और छलांग लगा दी (Suicide attempt due to family dispute ) .