बलरामपुर : जिले के ग्राम पंचायत रेवतपुर में इस साल किसान गन्ने की फसल को लेकर बेहद परेशान हैं. गन्ना किसानों को केरता में संचालित शक्कर कारखाना प्रबंधन ने गन्ने का बीज उपलब्ध कराया (Seeds of kerata sugar factory management failed) था. लेकिन खेत में एक भी पौधा नहीं निकला. जिससे किसानों के खेत सूने हैं . फसल तैयार करने में जो भी मेहनत उन्होंने की उस पर पानी फिर गया है. किसान शिकायत किससे करें इसको लेकर परेशान हैं. वहीं अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.
90 फीसदी किसान करते हैं गन्ने की खेती : ग्राम पंचायत रेवतपुर में 90 फीसदी किसान गन्ने की फसल पर निर्भर हैं . हर साल इससे वे लाखों रुपए कमाते हैं . इस साल भी किसानों ने सैकड़ों एकड़ में गन्ने की खेती की थी.लेकिन लगभग 2 महीने बीत गए हैं.उसके बावजूद एक भी पौधा नहीं निकला है. किसानों ने बताया कि केरता में संचालित शक्कर फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें राजनांदगांव से गन्ने के बीच मंगवाकर दिए थे. लेकिन ये बीच फसल तैयार करने में फेल हो (Sugarcane crop ruined in Balrampur) गए. जबकि उन्होंने इस फसल को तैयार करने में दोगुना खाद और पानी डाला है.