रायपुरः भाजपा ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार (State government) द्वारा लगाए गए वैट को कम करने की मांग की है. इस मांग को लेकर आज भाजपा के द्वारा प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक पर भाजपा ने चक्का जाम किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans fiercely against the Congress government) की और पेट्रोल डीजल में लगने वाले वैट को कम करने की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
उसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित कई भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर टाउन हॉल स्थित अस्थाई जेल भेज दिया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कहना था कि केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम की है. लेकिन राज्य सरकार प्रदेश में वैट कम नहीं कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को परेशानी हो रही है. अब हम राज्य सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि वे वैट कम कर पेट्रोल डीजल के दामों को कम करें.
कोरबा में पेट्रोल-डीजल के VAT rate कम करने को लेकर भाजपा का चक्काजाम, डायवर्ट मार्ग भी रहा बंद