छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स को लेकर रायपुर में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, नेताओं ने कहा-सीएम दिखाते हैं आश्वासनों के लॉलीपाप

भाजपा ने प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए वैट (VAT imposed by the state government on petrol diesel) को कम करने की मांग की है. इस मांग को लेकर आज भाजपा के द्वारा प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक पर भाजपा (B J P) ने चक्का जाम किया.

BJP performance in Raipur
रायपुर में भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 4:38 PM IST

रायपुरः भाजपा ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार (State government) द्वारा लगाए गए वैट को कम करने की मांग की है. इस मांग को लेकर आज भाजपा के द्वारा प्रदेश भर में चक्का जाम किया गया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक पर भाजपा ने चक्का जाम किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans fiercely against the Congress government) की और पेट्रोल डीजल में लगने वाले वैट को कम करने की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

रायपुर में भाजपा का प्रदर्शन

उसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित कई भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर टाउन हॉल स्थित अस्थाई जेल भेज दिया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कहना था कि केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम की है. लेकिन राज्य सरकार प्रदेश में वैट कम नहीं कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को परेशानी हो रही है. अब हम राज्य सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि वे वैट कम कर पेट्रोल डीजल के दामों को कम करें.

कोरबा में पेट्रोल-डीजल के VAT rate कम करने को लेकर भाजपा का चक्काजाम, डायवर्ट मार्ग भी रहा बंद

हमको हर हाल में कम चाहिए वैट टैक्स

जब साय से पूछा गया कि राज्य सरकार ने तो पहले ही संकेत दिए हैं कि कैबिनेट की बैठक के बाद वैट कम किया जाएगा. बावजूद आपके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस पर साय ने कहा कि क्या करना है. क्या नहीं, यह राज्य सरकार का हैडिक है, हमको वैट कम चाहिए. विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब राज्य बना था तब 18 सौ करोड़ पेट्रोल डीजल से टैक्स मिलता था. वहीं, अब बढ़कर 58 सौ करोड़ हो गया है.

तो यह राज्य सरकार लूटने का काम कर रही है. क्या छत्तीसगढ़ भारत से अलग है. जब भारत के अन्य राज्यों ने वैट कम किया है तो छत्तीसगढ़ सरकार ने वैट कम क्यों नहीं किया. बाकी मुख्यमंत्री सभा में घोषणा करते हैं कि हम ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे. आज जब पेट्रोल-डीजल के वैट को कम करने की बात आ रही है तो आप कह रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में करेंगे.

Last Updated : Nov 20, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details