रायपुर:पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोरोना संक्रमण के साथ ही अनट्रेस मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोविड जांच कराने वाले संदिग्ध, जांच के दौरान अपना गलत मोबाइल नंबर और गलत पता दे रहे हैं. इस कारण कांटेक्ट ट्रेसिंग करने वाली टीम को इनका पता लगाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में संदिग्धों तक पहुंचने प्रशासन ने खास कवायद की है. कोरोना टेस्ट कराने वालों को अब अपने नंबर के साथ ही दो अन्य लोगों का भी मोबाइल नंबर देना होगा. ये जानकारी देने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी. (Strictness on covid test in Raipur)
रायपुर जिला प्रशासन पॉजिटिव लोगों की दुरुस्त जानकारी रखने के लिए नई कवायद कर रहा है. जांच केंद्रों में टेस्टिंग के लिए आने वाले लोगों से घर का पूरा पता और दो अन्य लोगों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. ताकि टेस्ट कराने वाले लोगों को आसानी से कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा सके. अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि कोविड टेस्टिंग के दौरान संदिग्ध अपना गलत पता और मोबाइल नंबर दे रहे हैं. जिससे पॉजिटिव आने पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस वजह से जांच के लिए आने वाले लोगों का घर का पता और जान पहचान के दो लोगों के फोन नंबर लिए जा रहे हैं.