रायपुर: छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में कार समेत डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. प्रशासन ने नदी में डूबे कार को ढूंढने के लिए भरपूर प्रयास किया. करीब 63 घंटे बाद मछुआरों की मदद से कार को ढूंढने में कामयाबी मिली. इसमें एक युवक मृत अवस्था में मिला. जिसकी पहचान राजधानी रायपुर के टिकरापारा निवासी निशांत भंसाली (nishant bhansali raipur ) के रूप में हुई थी. परिजनों ने निशांत की गुमशुदगी की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में 17 जुलाई को दर्ज करवाई थी. मृतक के परिजनों का शनिवार दुर्ग के अंजोरा चौकी में बयान दर्ज किया गया. सूत्रों की माने तो पुलिस ने कई बिंदुओं पर परिजनों से पूछताछ भी की है. (Statement of Nishant Bhansali raipur family members recorded )
बयान में क्या कुछ दर्ज किया गया:छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते दिनों उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार के उफनती शिवनाथ नदी में डूबने (Car submerged in Shivnath river) की खबर मिली. बचाव दल समेत पुलिस के तमाम अफसर शिवनाथ नदी में कार की तलाश में जुट गए. मछुआरों की मदद से 63 घंटे बाद प्रशासन को कामयाबी मिली. दुर्ग पुलिस ने मृतक के परिजनों को बयान के लिए शनिवार को अंजोरा चौकी बुलाया. जहां उनकी पत्नी और बड़े भाई का बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की. फिलहाल चौकी प्रभारी ने बताया कि निशांत भंसाली की मौत कार में डूबने से हुई है. (Nishant Bhansali of Raipur dies due to drowning)