रायपुर: साल 2018 का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कई मायनों में अलग था. छत्तीसगढ़ की राजनीति के माहिर खिलाड़ी अजीत जोगी अपने नए दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे. राजनीतिक गुरु उन्हें किंग मेकर मान रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी और कांग्रेस की हवा में भाजपा साफ हो गई थी. कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अजीत जोगी की पार्टी के कांग्रेस में विलय होने की खबरें उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में तैर रही हैं.
मंगलवार को निकाली जाएगी अजीत जोगी की कलश यात्रा
अजीत जोगी के निधन के बाद ये सवाल लोग उठा रहे हैं कि अब उनके दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) को संभालेगा कौन हालांकि उनके बेटे अमित जोगी भी सियासत में सक्रिय हैं. खबर ये भी है कि जेसीसी (जे) का विलय कांग्रेस में हो सकता है. चर्चा ये भी है कि इस विलय की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को सौंपी गई है और वे आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में आकर इसका ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अब तक इन बातों की पुष्टि न तो जेसीसी(जे) की ओर से की गई है और न ही कांग्रेस ने इसे लेकर कोई संकेत दिए हैं.
सोनिया और रेणु जोगी के बीच हुई थी बात
वर्षों तक कांग्रेस में रहने का बाद 2016 में अजीत जोगी ने अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का गठन किया था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि जिस समय जोगी कोमा में थे उस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रेणु जोगी से फोन पर चर्चा कर जोगी का हाल लिया था. सोनिया गांधी और रेणु जोगी की बातचीत के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि पार्टी के विलय को लेकर भी इन दोनों के बीच बातचीत हुई है.
पार्टी विलय की चर्चा संभव नहीं
अजीत जोगी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोनिया गांधी ने रेणु जोगी से फोन पर बातचीत कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. इस बात की पुष्टि जनता कांग्रेस के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने की है, लेकिन इसके अलावा रेणु जोगी और सोनिया गांधी के बीच क्या बातचीत हुई है उसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया है. रिजवी का दावा है कि इस परिस्थिति में सोनिया गांधी और रेणु जोगी के बीच पार्टी विलय को लेकर चर्चा होना संभव ही नहीं है. रिजवी ने सोशल मीडिया में चल रहे हैं जनता कांग्रेस के कांग्रेस में विलय की चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अफवाह के कोई सर पैर नहीं होते हैं अफवाह सिर्फ अफवाह होती है.