रायपुरः रविवार सूर्यदेव की पूजा (worship of sun god) का विशेष दिन है. अगर किसी के भी कुंडली में सूर्यदोष (sun defect in horoscope) है तो सूर्यदेव की पूजा और मंत्रोच्चार को काफी लाभप्रद माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चन (ritualistic worship) से भगवान सूर्यदेव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं.
सुख-समृद्धि के साथ ही समाज में पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोत्तरी (elevation of prestige) होती है. लोगों की रोजगार, कारोबार और दूसरी परेशानियां भी दूर होती हैं. जातक को सूर्यपक्ष के रविवार को गुड़ और चावल नदी में प्रवाहित करना चाहिए. जातक अगर तांवा का सिक्का नदी में प्रवाहित करे. मीठा व्यंजन बनाकर परिवार और गरीबों को खिलाए तो काफी ठीक होगा. रविवार के दिन गुड़ का भोग लगाना भी काफी फायदेमंद रहेगा.