छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

SPECIAL: बुटीक में कपड़े खरीदने पहुंच रहीं महिलाएं, ऑनलाइन डिलीवरी की बढ़ी डिमांड

कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में सभी दुकानें खुल गई हैं. त्योहारों को देखते हुए महिलाएं खरीदारी करने अब बुटीक में पहुंचने लगी हैं. कई जगहों पर ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के साथ ही अब बाजार में मास्क का फैशन भी आ गया है. कई बुटीक पर कपड़ों से मैचिंग मास्क भी खूब डिमांड में हैं.

women-arriving-to-buy-clothes-in-boutiques-in-raipur
बुटीक में सफाई व्यवस्था

By

Published : Aug 22, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:20 AM IST

रायपुर: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. प्रदेश में तीज-त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं. महिलाएं महीनों पहले से ही खरीदारी में जुट जाती हैं. नए कपड़े, चूड़ियां और मेकअप का सामान बेचने वाली दुकानों में अच्छी-खासी भीड़ जमा होने लगती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से बाजार ठंडे पड़े हैं. महिलाएं मेन मार्केट न जाकर अपने आसपास की बुटीक से ही शॉपिंग कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद से ही बुटीक भी खुलने लगे हैं. बाकी व्यापार की तरह ही ये कारोबार भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. इस समय महिलाएं कपड़े लेने बुटीक पहुंच तो रही हैं, लेकिन वहां भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं. कई जगहों पर तो ऑनलाइन डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के साथ ही अब बाजार में मास्क का फैशन भी आ गया है. कई बुटीक पर कपड़ों से मैचिंग मास्क भी डिमांड में हैं.

पढ़ें- SPECIAL: गणेश उत्सव पर कोरोना का साया, बप्पा के भक्तों में छाई निराशा

कोरोना संक्रमण ने लोगों की जीवनचर्या पूरी तरह बदल दी है. लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो गए हैं और सफाई का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. प्रदेश के छोटे-बड़े हर दुकान में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. कपड़े की दुकान हो या राशन दुकान हर जगह पर सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. राजधानी रायपुर की बुटीक संचालिका ने बताया कि इस समय वे दुकान में आते ही सबसे पहले ग्राहक को सैनिटाइजर देते हैं. अगर स्टोर में ज्यादा ग्राहक हों, तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जाता है. बगैर मास्क किसी को भी अंदर एंट्री नहीं दी जाती है और रह कस्टमर को मास्क ठीक से लगाने के लिए कहा जाता है. स्टोर को हर समय सैनिटाइज किया जाता है. अगर ग्राहक किसी ड्रेस को ट्राई करता है, तो उसे सैनिटाइज करने के बाद कुछ घंटे के लिए अलग रख दिया जाता है.

सावधानी बरत रहे हैं ग्राहक

बुटीक में पहुंचते ही ग्राहक सुरक्षा संबंधी सवाल संचालक से पूछते हैं. बुटीक में भीड़ है या नहीं, सैनिटाइज किया गया है या नहीं, कपड़े किसी ने ट्राई तो नहीं किए जैसे और भी सवाल कस्टमर बुटीक संचालकों से पूछते हैं. संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही ग्राहक खरीदारी करते हैं. कई ग्राहक बगैर टच किए ही कपड़े खरीदकर ले जाते हैं.

सैनिटाइजर का प्रयोग करती ग्राहक

वीडियो कॉल करके खरीद रहे कपड़े

बुटीक संचालिका ने बताया कि उनके कुछ कस्टमर तो वीडियो कॉल कर कपड़े पसंद कर लेते हैं. कई बार व्हाट्सएप और वीडियो के जरिए कस्टमर को कपड़े दिखाए जाते हैं. पसंद आने पर ड्रेस के मटेरियल के बारे में जानकारी लेते हैं. सभी कस्टमर को घर पर ही डिलीवरी दी जाती है.

वीडियो कॉल के जरिए कपड़ों की बिक्री

डिजाइनर मास्क की बढ़ रही मांग

बुटीक में लोग अब ड्रेस से मैचिंग मास्क की भी मांग कर रहे हैं. कई बुटीक में कुर्ता या साड़ी से मैचिंग मास्क साथ में दिया जा रहा है. कई कस्टमर ऑर्डर देकर अपनी पसंद का मास्क बनवा रहे हैं.

कपड़े के मैचिंग मास्क
Last Updated : Aug 24, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details