रायपुर: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. प्रदेश में तीज-त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं. महिलाएं महीनों पहले से ही खरीदारी में जुट जाती हैं. नए कपड़े, चूड़ियां और मेकअप का सामान बेचने वाली दुकानों में अच्छी-खासी भीड़ जमा होने लगती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से बाजार ठंडे पड़े हैं. महिलाएं मेन मार्केट न जाकर अपने आसपास की बुटीक से ही शॉपिंग कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद से ही बुटीक भी खुलने लगे हैं. बाकी व्यापार की तरह ही ये कारोबार भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है. इस समय महिलाएं कपड़े लेने बुटीक पहुंच तो रही हैं, लेकिन वहां भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं. कई जगहों पर तो ऑनलाइन डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के साथ ही अब बाजार में मास्क का फैशन भी आ गया है. कई बुटीक पर कपड़ों से मैचिंग मास्क भी डिमांड में हैं.
पढ़ें- SPECIAL: गणेश उत्सव पर कोरोना का साया, बप्पा के भक्तों में छाई निराशा
कोरोना संक्रमण ने लोगों की जीवनचर्या पूरी तरह बदल दी है. लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो गए हैं और सफाई का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. प्रदेश के छोटे-बड़े हर दुकान में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. कपड़े की दुकान हो या राशन दुकान हर जगह पर सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. राजधानी रायपुर की बुटीक संचालिका ने बताया कि इस समय वे दुकान में आते ही सबसे पहले ग्राहक को सैनिटाइजर देते हैं. अगर स्टोर में ज्यादा ग्राहक हों, तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जाता है. बगैर मास्क किसी को भी अंदर एंट्री नहीं दी जाती है और रह कस्टमर को मास्क ठीक से लगाने के लिए कहा जाता है. स्टोर को हर समय सैनिटाइज किया जाता है. अगर ग्राहक किसी ड्रेस को ट्राई करता है, तो उसे सैनिटाइज करने के बाद कुछ घंटे के लिए अलग रख दिया जाता है.
सावधानी बरत रहे हैं ग्राहक