रायपुर :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS raipur) रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल रोगियों के लिए स्पेशल क्लीनिक (Special clinic in AIIMS Raipur) बनाया गया है. यह क्लीनिक बर्न्स एंड प्लास्टिक (Burn And Plastic Surgery) सर्जरी विभाग में संचालित किया जाएगा. स्पेशल क्लीनिक का संचालन हर गुरुवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा.
स्पेशल क्लीनिक में प्रमुख रूप से ब्रेकियल प्लेक्शस और पेरिफेरल नर्व के रोगियों को विशेष उपचार प्रदान किया जाएगा. इसकी मदद से दुर्घटनाओं में घायलों को दोबारा सामान्य जीवनयापन में काफी मदद मिलेगी. प्रदेश में हर साल लगभग 10 हजार सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रुप से घायलों को इसका लाभ मिल सकेगा.
छत्तीसगढ़ में 'यमराज' बने सड़क हादसे, महज 4 महीने में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत
एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन एम. नागरकर ने बताया कि ब्रेकियल प्लेक्शस शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसकी मदद से नर्व के सिग्नल दिमाग से शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचते हैं. प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में इस प्रकार के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है. ज्यादातर दो पहिया वाहन चलाने वाले युवा वर्ग के रोगी होते हैं. एक बार दुर्घटना में यह भाग क्षतिग्रस्त होने से शरीर का ऊपरी भाग कार्य करना बंद कर देता है. छत्तीसगढ़ में प्रति वर्ष दस हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिन्हें समय पर उपचार न मिलने की वजह से रोगी शारीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं. स्पेशल क्लीनिक ऐसे रोगियों को उपचार प्रदान करेगा.
2020 के मुकाबले 2021 में ज्यादा सड़क हादसे
छत्तीसगढ़ में तमाम सुरक्षा उपायों और जागरूकता के बाद भी सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. एक तरफ जहां सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि 2020 के मुकाबले 2021 में ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. 2021 में सिर्फ चार महीने यानी जनवरी से लेकर अप्रैल तक 4576 सड़क हादसे हुए. जिसमें 2064 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 4150 लोग घायल हुए. वहीं बात 2020 की करें तो कुल 3880 सड़क हादसे हुए, जिसमें 3777 लोग घायल हुए. वहीं 1462 लोगों को जान गंवानी पड़ी.