छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Jungle Safari News : जंगल सफारी में गर्मी से जानवरों को बचाने की कवायद - Asia largest man made jungle safari

Raipur Jungle Safari News : रायपुर जंगल सफारी में गर्मी के दिनों में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जानवरों को गर्मी ना लगे इसके लिए प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं.

Special arrangements in Raipur Jungle Safari
जंगल सफारी में गर्मी से जानवरों को बचाने की कवायद

By

Published : Apr 13, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 10:00 PM IST

रायपुर : गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. इसी के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी रायपुर में ही दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक है. ऐसे में आम जन ही नहीं बल्कि जंगली जानवर भी परेशान है. इसी के मद्देनजर एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी ( Asia largest man made jungle safari) में वन्य जीवों की विशेष देखरेख की जा रही है. सफारी प्रबंधन जानवरों को फ्रूट्स खिला रहा है तो वहीं शेर, बाघ और तेन्दुआ समेत अन्य जानवरों को कूलर का हवा दी जा रही है. जहां वे कूलर की ठंडी हवा में आराम फरमा रहे हैं. साथ ही चीतल और सांभर के ऊपर सुबह शाम पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

जंगल सफारी में गर्मी से जानवरों को बचाने की कवायद

कूलर की हवा खा रहा जंगल का राजा :जंगल सफारी की तस्वीर बदल गई है. गर्मी के मौसम में जानवरों को सुबह शाम नहलाया जा रहा है. बाड़े को चारों ओर से खस और घास से ढंक दिया गया है. इसके साथ ही जानवरों के बाड़े में विशेष रूप से पोखर बनाए गए हैं. यानी जब चारों ओर गर्मी से लोग परेशान होंगे तो सफारी के जानवर पानी के अंदर मस्ती (Animals Fun in Raipur Jungle Safari) करेंगे. इसके साथ ही बाड़े में बनाए गए पोखर में भी नियमित रूप से पानी का बदलाव भी किया जा रहा है. प्रबंधन कोशिश है कि सफारी के वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाया जाए, ताकि वे डिहाड्रेशन का शिकार न हो.

ये भी पढ़ें - रायपुर जंगल सफारी में बनेगा पक्षी विहार: नेशनल जू अथॉरिटी से सफारी प्रबंधन को मिली हरी झंडी

हरी सब्जी और फल का इंतजाम :जंगल सफारी प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर बाड़े में वन्यजीवों के लिए ग्रीन सेट कूलर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पुल में पानी रखना और स्प्रिंकलर से बारे में समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बाड़ों को चारों तरफ से ठंडा रखने के लिए नेट की फेंसिंग की गई. वहीं शाकाहारी वन्य जीवों को हरा चारा, हरी सब्जी, केला, पपीता, ककड़ी, कलिंदर खिलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पक्षियों को भी मौसम आधारित भोजन दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 13, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details