रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पिछले 2 महीनों से दूसरी और तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली और रवाना होने वाली लगभग 120 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अचानक से रद्द हुए गाड़ियों के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ज्यादातर यात्रियों के रेलवे स्टेशन पहुंच जाने के बाद उन्हें यह पता चला है कि उनकी ट्रेन कैंसिल हुई है. जिसके बाद उन्हें वापस घर जाना पड़ा है. कुछ यात्री दुगने 3 गुने रेट में इमरजेंसी टिकट लेकर किसी और ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर है. ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे की तरफ से यात्रियों को 5 करोड़ से ज्यादा रुपये रिफंड करने पड़े रहे हैं. (South East Central Railway canceled hundreds of trains )
यात्रीगण ध्यान दें...यात्रा से पहले देख लें इन ट्रेनों की सूची
पिछले 2 महीनों में रद्द होने वाली गाड़िया
• 23 अप्रैल को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन वर्क के कारण एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को मिलाकर कुल 23 ट्रेनों को 26 मई तक रद्द गया था.
• 4 मई को रेलवे बोर्ड के निर्देश का हवाला देते हुए रायपुर रेल मंडल से 9 एक्सप्रेस और 8 मेमू गाड़ियों का परिचालन 25 मई तक रद्द किया गया था. 21 और 22 मई को दक्षिण पूर्व रेलवे मैं तीसरी लाइन के काम के वजह से 3 गाड़ियों को रद्द किया गया था.
• 23 मई को रेल बोर्ड के निर्देश का हवाला देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 21 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को वही 13 पैसेंजर ट्रेनों को 25 जून तक रद्द किया गया था.
• 18 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर अमलाई के बीच तीसरी रेल लाइन विद्युतीकरण का कार्य किया जाना था जिस वजह से 25 जून तक लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया गया था.
• अग्निपथ योजना को लेकर बिहार और यूपी में चल रहे आंदोलन की वजह से यूपी और बिहार जाने वाले लगभग 12 से 15 ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रद्द किया गया.
पिछले 2 महीनों में 120 से ज्यादा ट्रेन हुई रद्द:यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन की समय से सूचना नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. रिजर्वेशन कंफर्म होने के बाद ट्रेन कैंसिल होने पर यात्री काफी परेशान हुए है. पिछले 2 महीनों में 120 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल होने पर मिले जानकारी के अनुसार रेलवे की तरफ से 5 करोड़ से ज्यादा रुपये यात्रियों को रिफंड करने पड़े रहे हैं. (Railways returned crores of rupees to passengers of canceled trains )