धरसींवा :शराब का नशा इंसान को किस हद तक वहशी बना सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण धरसींवा में देखने को मिला.यहां एक ऐसी घटना सामने आई जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. बावजूद इसके ये घिनौनी और शर्मनाक घटना हकीकत में घटी है. इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. और इसकी वजह सिर्फ एक ही है और वो है शराब.
मां की अस्मत लूटी :संतान से माता- पिता को काफी उम्मीदें रहती हैं. लेकिन कभी-कभी संतान की बुरी आदतें उन उम्मीदों पर काले साय की तरह छा जाती है. धरसींवा में शराबी बेटे ने वो कर दिया.जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. शराबी बेटा राजू साहू नशे में धुत होकर घर आया. नशा उसके सिर पर ऐसा सवार था कि उसने रिश्ते भी भुला दिए. इस कलयुगी बेटे ने अपनी हवस बुझाने के लिए अपनी ही मां को शिकार बना (Dharsiwa Rape case) डाला. मां ने जब इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.