छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Crime News: "पिता जी हर रोज करते थे बहस इसलिए मार डाला" - vidhansabha CSP Udayan Behar

Kalyugi son killed father in Raipur: रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी बेटे का कहना है कि "पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर में हर रोज झगड़ा हुआ करता था." फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. (Chhattisgarh News )

son killed father in raipur
रायपुर में बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Aug 4, 2022, 4:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने रिश्तों का खून कर दिया है. कलयुगी बेटे ने देर रात अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया. जिससे अशोक वर्मा की मौत हो गई. इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है. (son killed father in raipur )

कुल्हाड़ी से किया हमला:रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नंद कुमार वर्मा (मृतक का भतिजा) ने विधानसभा पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा की किसी ने हत्या कर दी है. इसकी सूचना मृतक के बेटे ने उसे फोन पर दी है. इसके बाद घर जाकर देखा तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई है. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने विधानसभा पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अशोक वर्मा का हत्यारा उसका बेटा ही है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से पिता पर ताबड़तोड हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई. (father murdered with ax in raipur)

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी सरपंच पति की हत्या!, नदी में मिला शव

हत्या की वजह: विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार (vidhansabha CSP Udayan Behar) ने बताया "विधानसभा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की हत्या उसके बेटे ने ही की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति पिछले 4-5 सालों से ठीक नहीं थी. जिसके कारण रोज बहस की स्थिति बनती थी. जिसकी वजह से वारदात को अंजाम दिया."

एक दिन पहले भी रिश्तों का खून:राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित राखी थाना में एक दिन पहले भी रिश्तों का खून हुआ है. एक नाबालिग लड़के ने अपने 13 साल के छोटे भाई पर गैती से हमला कर हत्या कर दी थी. जिस तरह से राजधानी रायपुर में रिश्तों का खून हो रहा है. उससे शहर में हर कोई हैरान है. (Chhattisgarh News )

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details