रायपुर: उरला थाना के बाना गांव में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के दामाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो बच्चों की भी हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दामाद ने की सास की हत्या, दो बच्चों को जलाया - हत्या का खुलासा
रायपुर में एक महिला दुलौरीन बाई के दामाद ने ही उसकी हत्या कर दी. आरोपी दामाद ने सास के साथ दो बच्चों की हत्या कर उसके शव को जला दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
आरोपी पाटन जिले के दुर्ग का रहने वाला है. जबकि, मृतिका दुलौरीन बाई पीडब्ल्यूडी बैरन बाजार में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में काम करती थी. शराब के नशे में आरोपी ने मामूली विवाद में लकड़ी के पटिये से तीनों पर हमला कर दिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद खुद थाने जाकर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, ताकि पुलिस को उसपर शक न हो.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर हत्या कर शव जलाने जैसे गंभीर अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.