रायपुरःदुनिया तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. वहीं, कोविड के कारण पिछले डेढ़ साल में बहुत से लोगों की जॉब (job) चली गई. बहुत ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने इस आपदा को अवसर (opportunity for disaster) में बदला है और स्टार्टअप (startup) के माध्यम से खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं.
पिछले डेढ़ साल में लोगों ने टेक्नालॉजी (technology) के महत्व को भी समझा है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ग्रोथ (Growth) कर रहे हैं. सोशल मीडिया इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल (use of social media) कर बिजनेसमैन (businessman) एक स्पेसिफिक ग्रुप को टारगेट (target specific group) कर उन तक एडवर्टाइजमेंट (Advertisement) पहुंचा पाते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ और तेजी से होती है.
बिजनेस को ग्रोथ करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल (use of social media) कितना महत्वपूर्ण हो गया है, इस बारे में ईटीवी भारत ने आईटी एक्सपर्ट (IT Expert) आशीष गुप्ता से खास बातचीत की. आशीष गुप्ता ने बताया कि आज के समय में अगर देखा जाय तो युवा पीढ़ी से लेकर बड़े-बुजुर्ग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. खासकर भारत में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) की बात करें तो फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) का नाम सबसे पहले आता है.
इसमें युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग तक ने अपना अकाउंट (account) बनाया है. आंकड़ों की बात की जाए तो भारत में यूट्यूब (youtube) का इस्तेमाल करने वाले 44.8 करोड़ लोग हैं. 53 करोड़ लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं. 41 करोड़ यूजर्स फेसबुक (users facebook) का इस्तेमाल करते हैं. 21 करोड़ यूजर्स इंस्टाग्राम (users instagram) इस्तेमाल करते हैं. अगर कोई भी स्टार्टअप शुरू कर रहा है और अगर वह बिगनर है तो उनका जो टारगेट ऑडियंस (target audience) है, वह सभी सोशल मीडिया में मौजूद हैं.
कम कॉस्ट पर लोगों तक पहुंचा सकते हैं अपना प्रोडक्ट
इस तरीके से यह काफी बड़ा एडवांटेज (Advantage) हो जाता है कि सीधा उन लोगों को टारगेट (target) कर उनके हिसाब से उनको प्रोडक्ट दिखाना और सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से बहुत आसानी से आप ऐसे लोगों को टारगेट कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर बिजनेस ग्रो (business grow) करने के लिए फायदेमंद यह भी है कि आपको अपने टारगेट ऑडियंस (target audience) तक रीच करने के लिए बहुत कम पैसा खर्च करना पड़ता है. आप कम कॉस्ट पर आसानी से उन तक प्रोडक्ट पहुंचा सकते हैं.
बाकी अगर आप पम्पलेट या होर्डिंग (Pamphlets or hoardings) की बात करें तो उसमें टारगेट ऑडियंस का ऑप्शन (Target audience option) नहीं रहता और उसमें खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है. लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर यही चीज आप टारगेट ऑडियंस को कम खर्चे में दिखा सकते हैं. सोशल मीडिया (social media) किस तरह टारगेट ऑडियंस को डिसाइड करता है. उदाहरण के तौर पर आपने फेसबुक प्रोफाइल या टि्वटर में आईडी बनाया है. इस दौरान आपने अपने बारे में उस आईडी में पूरी जानकारी दी है.
इसके अलावा आपके लाइक, डिसलाइक, आप क्या देखते हैं आदि यह सारी चीजों की स्टडी सोशल मीडिया (study social media) और गूगल करता है. उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आपको बाइक खरीदनी है और आपने गूगल या सोशल मीडिया पर बाइक के विज्ञापन को सर्च किया है. उसके बाद अगर आप देखेंगे तो आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम (Facebook, Instagram) तक में उस तरह के विज्ञापन दिखने लगेंगे. तो यह सारी चीजें गूगल और सोशल मीडिया स्टडी (social media study) करता है. उस हिसाब से टारगेट ऑडियंस को सेलेक्ट (Select audience target ) कर विज्ञापन उन तक पहुंचाता है.