रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं (Chhattisgarh mla on Delhi tour) . जिससे प्रदेश में सियासी गहमागहमी चरम पर है. इस बीच मीडिया से बातचीत में विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि, हम लोगों का दिल्ली आने का कारण यही है कि हम राहुल गांधी से मुलाकात कर सकें. कोरोना की वजह से दो बार से राहुल गांधी (rajul gandhi ) छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे. अब इस सिलसिले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl puniya) से मिलने आए हैं. लेकिन दिल्ली में न तो राहुल गांधी हैं और न ही पीएल पुनिया ही हैं, ऐसे में मुलाकात करेंगे किससे. हम राहुल गांधी से यही मांग करने आए थे कि वह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं, उस दौरे को थोड़ा बढ़ा दें. पिछली बार राहुल गांधी का आशीर्वाद मिला था, उसके बाद हम लोगों ने और बेहतर काम किया है.
राजनीतिक जानकारों की माने तो 15 विधायकों के दिल्ली दौरे के जरिए सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर अपना राजनीतिक प्रदर्शन दिल्ली में साबित करने की कोशिश में थे. जैसा की उन्होंने अगस्त के महीने में किया था. यह आलाकमान के सामने अपनी छवि चमकाने और ये साबित करने की कोशिश भी हो सकती है कि हमारे साथ विधायकों का समर्थन है.
छत्तीसगढ़ और पंजाब में बड़ा अंतर है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा OBC वर्ग का प्रतिनिधित्व है उससे राहुल गांधी ने हमे सीएम दिया है. हमारे पास 70 विधायकों का समर्थन है. जिसमें 60 विधायक भूपेश बघेल के साथ हैं. छत्तीसगढ़ में किसी एक व्यक्ति को संतुष्ट करने के लिए सरकार को नहीं डगमगा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में सरकार (chhattisgarh government) बेहतर काम हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोई कलह नहीं
छत्तीसगढ़ में कोई आंतरिक कलह नहीं चल रहा है. भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) सभी वर्गों को लेकर चलने वाले सीएम है. बस्तर के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. वहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. यहां के बच्चों के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल (swami aatmanand english medium school) खोले जा रहे हैं. सीएम बघेल हमेशा टीएस सिंहदेव (TS singhdeo) को सरगुजा महाराज बोलते हैं. वह रविंद्र चौबे को रविंद्र भईया बोलते हैं. इसलिए बघेल जी का किसी से कोई मतभेद नहीं हो सकता है.
कांग्रेस विधायकों को वेणुगोपाल ने नहीं दिया समय, अब राहुल और पुनिया पर टिकी निगाहें