आज शनिवार है. आज का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इसी के साथ आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज ललिता सप्तमी (Lalita Saptami celebration) है. बता दें कि ललिता सप्तमी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. यह राधा अष्टमी से एक दिन पहले होती है. देवी ललिता राधा रानी की खास सहेली थीं. यह मथुरा की एक गोपी थीं. इनका मथुरा स्थित ब्रज में मंदिर भी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ललिता देवी (Lalita Devi)भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की सबसे प्रिय गोपी में से एक थीं. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा के साथ ललिता देवी की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसके अलावा ललिता देवी की पूजा करने से श्रीकृष्ण और राधारानी का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. साल 2022 में ललिता सप्तमी 03 सितंबर, शनिवार यानी आज है.
किसलिए मनाई जाती है ललिता सप्तमी : ललिता सप्तमी प्रेम के लिए होती है. यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि देवी ललिता को समर्पित है. ललिता सप्तमी प्रेम के महत्व को बताने वाला पर्व है. इस दिन देवी ललिता की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन ललिता देवी के आशीर्वाद से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को पहली बार भगवान श्रीकृष्ण द्वारा महत्व बताने पर रखा गया था।