रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने जम्मू कश्मीर में फंसे मदजूरों की सुरक्षित वापसी को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब जम्मू कश्मीर में फंसे मजदूरों की घर वापसी अब जल्द होगी. मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला आज से शुरू होने वाला है इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के सहयोग से लगातार चार दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. यह स्पेशल ट्रेन जम्मू कश्मीर से मजदूरों को लेकर 20, 21 , 22 और 23 मई को चलेगी जिससे औसतन 1400 के आसपास मजदूरों की वापसी हो सकेगी.
जम्मू कश्मीर में राज्य के सबसे अधिक करीब 24 हजार श्रमिक फंसे हुए हैं. प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिक की घर वापसी का सिलसिला पिछले 11 मई से शुरू हो चुका है अब तक प्रदेश के दूसरे राज्यों से हजारों श्रमिक की घर वापसी हो चुकी है लेकिन जम्मू-कश्मीर से श्रमिक को लाने के लिए अब तक एक भी श्रमिक ट्रेन नहीं चलाई गई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार ने एक साथ चार ट्रेनों से मजदूरों की वापसी का इंतजाम किया है.
चलेगी दुर्ग हरिद्वार श्रमिक स्पेशल ट्रेन
छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों के घर वापस भेजने के लिए दुर्ग हरिद्वार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. यह ट्रेन दुर्ग से हरिद्वार के लिए चलेगी जिसका स्टॉपेज छत्तीसगढ़ में रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर रहेगा. यह ट्रेन, कटनी, झांसी और निजामुद्दीन होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी.
पढ़ें- रेल यात्रियों पर निर्भर व्यापारियों पर लॉकडाउन की मार, ठप पड़ा कारोबार
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी
राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है. इन स्पेशल ट्रेन में श्रमिकों की राज्य वापसी कासिलसिला बीते 11 मई से शुरू भी हो गया है.रायपुर आने वाले श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में जिला प्रशासन की तरफ से भोजन और परिवहन व्यवस्था की गई है जिसके बाद सबको क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा.