छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रोका-छेका अभियान के काम में लापरवाही, 2 जोन कमिश्नर को शो कॉज नोटिस - रोका छेका अभियान छत्तीसगढ़

रोका-छेका अभियान के तहत काम में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम रायपुर ने 2 जोन कमिश्नरों को शो कॉज नोटिस जारी किया है.

Municipal Corporation Raipur
नगर निगम रायपुर

By

Published : Jul 12, 2020, 10:33 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में मवेशियों से फसलों की रक्षा के लिए रोका-छेका अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत मवेशी और फसल दोनों को ही सुरक्षित किया जा रहा है. इस अभियान के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर प्रशासन विभाग रायपुर ने नगर निगम के 2 जोन कमिश्नरों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. जोन क्रमांक 3 और 4 के जोन कमिश्नर से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

SPECIAL: 'न रोका-न छेका', फिर काहे का 'रोका-छेका'

नगर निगम रायपुर में रोका-छेका अभियान जोरों पर है. निगम आयुक्त को अभियान में प्रगति लाने और उसकी समीक्षा किए जाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. इस बीच जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत और जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा को अभियान के काम में लापरवाही बरतने के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है.

सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को गौठान में भेजने के निर्देश

रोका छेका अभियान के क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान चलाकर सभी आवारा पशुओं को गौठान भेजने और पशुपालकों से जुर्माना शुल्क वसूलने के आदेश दिए गए हैं.प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को आवारा मवेशियों को खुला और साफ सुथरा रखने के लिए 19 जून से प्रदेश भर में रोका छेका अभियान की शुरुआत की गई है.रोका-छेका अभियान के तरह सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले आवारा मवेशियों को गौठान भेजने के निर्देश हैं. साथ ही अगर किसी पशुपालकों के मवेशी सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पशुपालकों से नियमानुसार शुल्क जुर्माना भुगतान करने के बाद उनके मवेशियों को मुक्त कर पालक को सौंपने के निर्देश दिए हैंं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details