रायपुर: राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में गुरुवार को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया. धर्मसभा में उन्होंने कहा कि "भारत अगले साढ़े तीन साल में हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. विभाजन के बाद का भारत मानवाधिकार की सीमा में, हिन्दू राष्ट्र के रूप में, घोषित न करना शासन व राजनीतिक दलों की दिशाहीनता है". अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि "हमने सोच-समझकर ही कहा है कि साढ़े तीन वर्षों में भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा. आप समीक्षा कीजिए, देखते रहिए, सहभागिता का परिचय दीजिए".
(Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati in Raipur )
रायपुर में धर्मसभा में बोले शंकराचार्य: राष्ट्रोत्कर्ष अभियान पर निकले ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने गुरुवार को राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में धर्म सभा को संबोधित किया. राजनेताओं पर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि भारत में नेता, धर्म और नीति को नहीं समझते. देश में राजनेताओं की कमी नहीं है लेकिन राजनीति की परिभाषा से वे परिचित नहीं हैं. जिन राजनेताओं को राजनीति की परिभाषा का भी ज्ञान नहीं है, उनसे हम क्या आशा रख सकते हैं कि वे देश को प्रतिष्ठित, सुरक्षित, संपन्न, सीमा परायण समाज की संरचना करेंगे".