रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन से बस्तर दौरे पर थे. इस दौरान वे धूर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर नक्सल प्रभावितों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नक्सल समस्या से निपटने के लिए कुछ नई रणनीति बना सकते हैं.
नक्सलवाद को रोकने कांग्रेस उठा रही ठोस कदम
सीएम भूपेश बघेल के बस्तर के अतिसंवेदनशील इलाकों में जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, 15 सालों तक भाजपा सरकार के राज में नक्सलवाद दक्षिण बस्तर के चार सीमावर्ती इलाकों से बढ़ते-बढ़ते 14 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. अब कांग्रेस की सरकार प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में ठोस शुरुआत की है.