छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नरेंद्र मोदी की किताब को लेकर रायपुर में सेमिनार कल , कांग्रेस की टिप्पणी पर ओपी चौधरी का वार - नरेंद्र मोदी की किताब

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों की सफलता पर लिखी किताब के बारे में जानकारी साझा की.वहीं किताब के बारे में टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों को आड़े हाथ लिया.

Seminar in Raipur on Narendra Modi book
नरेंद्र मोदी की किताब को लेकर रायपुर में सेमिनार

By

Published : Aug 26, 2022, 6:07 PM IST

रायपुर : 27 अगस्त को राजधानी रायपुर में मोदी @ 20 ड्रीम मीट डिलीवरी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया (Seminar in Raipur on Narendra Modi book) जाएगा. इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. इस किताब को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता ओपी चौधरी ने जानकारी साझा की. ओपी चौधरी (BJP leader OP Chaudhary) ने बताया कि '' 20 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री हैं. उनका यह कार्यकाल 20 सालों का 2021 में पूरा हुआ है. इस किताब का प्रकाशन होने के बाद इसी किताब को लेकर एक सेमिनार का आयोजन 27 अगस्त को राजधानी में किया जाएगा.

नरेंद्र मोदी की किताब को लेकर रायपुर में सेमिनार


नरेंद्र मोदी ने कामयाबी की हासिल :भाजपा नेता ओपी चौधरी ने बताया कि "लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक तरीके से कामयाबी हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले शख्स हैं. जिन्होंने इस तरह की कामयाबी हासिल की है. इसके पहले यह रिकॉर्ड बिल क्लिंटन के नाम था. जिसको मोदी ने ब्रेक किया. इन दो दशकों में नरेंद्र मोदी ने भारत में आर्थिक सुधारों के लिए , रिनीवल एनर्जी के लिए, भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए, बैंकिंग सुधारों के साथ ही महिलाओं के सुधार के लिए युवाओं के जीवन में सुधार के लिए, जन धन योजना और मोबाइल जैसी सुविधाओं को आम लोगों के बीच में लाने के लिए, अनेक परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं. इस किताब में उन्हीं चीजों का उल्लेख किया गया है. इस किताब में अनेक क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने अपने आर्टिकल लिखे हैं. पूरे आर्टिकल का संकलन इस किताब में किया गया है. इस पूरी किताब में 21 चैप्टर हैं. जिसमें अलग-अलग आर्टिकल लिखे गये हैं."



बड़ी हस्तियों ने लिखे हैं आर्टिकल :नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आधारित बुक के21 चैप्टर में अलग-अलग लोगों ने अलग विषय को लेकर आर्टिकल लिखा है. जिसमें यूथ विषय पर दो बार की मेडलिस्ट रही पीवी सिंधु ने अपने आर्टिकल लिखे हैं. प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी ने अपने आर्टिकल लिखे हैं. अर्थशास्त्री अरविंद परगनिया ने भी एक आर्टिकल लिखा है. भारत के आर्थिक जगत में दो प्राइवेट बैंक जिसमें कोटक और एचडीएफसी बैंक ने पिछले दो-तीन दशकों में अच्छा काम किया है. कोटक बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने भी इस किताब में एक आर्टिकल लिखा है. कोरोना को कैसे नियंत्रित किया जाए. इसको लेकर देवी शेट्टी ने भी एक आर्टिकल लिखा है. नंदन नीलेकनी जैसे टेक्नोक्रेट ने भी एक आर्टिकल लिखा है. प्रशासनिक सुधार पर नितिन मिश्रा ने आर्टिकल लिखा है. सद्गुरु जग्गी वासु ने भी इस किताब पर आर्टिकल लिखा है. राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर अजीत डोभाल ने आर्टिकल लिखा है. इसके साथ ही अमित शाह ने भी एक आर्टिकल लिखा है.


अच्छी चीज का प्रचार करना गलत नहीं :भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि "किसी भी अच्छी चीज का प्रचार करना मैं बुरा नहीं मानता. अगर कांग्रेस के पास भी कोई अच्छी चीज है तो कांग्रेसी भी इसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं. इन 20 सालों के दौरान कई अच्छे कार्य हुए हैं. लेकिन ऐसे कामों को जनसामान्य तक पहुंचाना कठिन काम है. कई ऐसे विषय होते हैं जो आने वाले दशकों तक राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे विषय को व्यक्तिगत रूप से आसानी से समझा जा सकता है. लेकिन जनसामान्य तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस किताब को कांग्रेसी नेताओं को भाजपा नेताओं को राजनीति से हटकर अन्य लोगों को पढ़ने के साथ ही पत्रकारों, वकील डॉक्टरों के साथ ही सबको पढ़ना चाहिए."


कांग्रेस की टिप्पणी अपमानजनक :भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि "पेट्रोल और डीजल के दाम में मोदी सरकार ने कितना घटाया है और भूपेश सरकार ने कितना घटाया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. वहीं कांग्रेस ने इस किताब को चापलूसी की पराकाष्ठा बताया. इस सवाल के जवाब पर भाजपा नेता ओपी चौधरी का कहना है कि ''ऐसा कहकर कांग्रेस ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के साथ ही कई बड़ी और महान हस्तियों का अपमान किया (bjp attacks on Congress comment) है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details