रायपुर: पतझड़, सावन, बसंत, बहार एक बरस के मौसम चार. कुछ ऐसा ही पतझड़ का नजारा रायपुर के राजीव चौक पर देखने को मिला. जहां लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी सड़क पर पेड़ों की सूखी पत्तियां बिछ गई हैं.
कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू हो जाएगा. उससे पहले पतझड़ का दौर शुरू हो गया है. इस मौसम में पेड़ों के पत्ते सूखने लगते हैं. इस ऋतु में प्रकृति पर बुढ़ापा छा जाता है. वृक्षों के पत्ते झड़ने लगते हैं. चारों ओर कुहरा छाया रहता है. इस प्रकार ये ऋतुएं जीवन रूपी फलक के भिन्न-भिन्न दृश्य हैं, जो जीवन में रोचकता, सरसता और पूर्णता लाती हैं.