छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सूरजपुर में वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कोरोना से बचाव के लिए देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है. वहीं टीका लगवाने के लिए लोगों में जोश देखने को मिल रहा है. प्रशासन लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करवा रहा है.

Adequate security arrangements at vaccination center
वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

By

Published : May 11, 2021, 9:50 AM IST

सूरजपुरः छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने पूरे जिले के वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस जवानों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया है.

कोरोना की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि मचा हुआ है. पूरा देश इस समय कोरोना की चपेट में है. कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. वहीं कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी जंग जारी है. छत्तीसगढ़ में 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. टीका लगवाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

प्रशासन रख रहा नजर

कोविड सेंटर पर अधिकारी लगातार सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए सूरजपुर, विश्रामपुर, रामानुजनगर, भटगांव सहित जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों का खासा उत्साह देखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

बेमेतरा कलेक्टर ने मरीजों और मितानिनों का जाना हाल

गाइडलाइंस का कराया जा रहा पालन

वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, जिनकी ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. जिले के थाना-चौकी प्रभारी भी यहां डटे हुए हैं, ताकि अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो. साथ ही पुलिस के राजपत्रित अधिकारी भी लगातार वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंध का जायजा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details