छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बीजेपी का मिशन 2023: मैराथन बैठकें जारी, संगठन की समीक्षा और रणनीति पर मंथन कर रहीं डी पुरंदेश्वरी

bjp State incharge D Purandeswari's meeting
प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की बैठक

By

Published : Dec 8, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 2:51 PM IST

13:24 December 08

संगठन की स्थिति की समीक्षा कर रही हैं डी पुरंदेश्वरी

डी पुरंदेश्वरी सांसद, महामंत्री, विधायक, पूर्व विधायकों और प्रदेश अध्यक्षव के साथ बैठक करेंगी. बीजेपी प्रभारी अभी संगठन की स्थिति और समीक्षा कर रही हैं. पहली बैठक में सांसदों के साथ चर्चा हो रही है.

09:58 December 08

बीजेपी का मिशन 2023: मैराथन बैठकों का दौर शुरू, सासंदों के साथ डी पुरंदेश्वरी कर रही चर्चा

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पहली बैठक में सांसदों के साथ चर्चा चल रही है. डी पुरंदेश्वरी संगठन की स्थिति और समीक्षा पर उनसे चर्चा कर रही है. डी पुरंदेश्वरी बीजेपी महामंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और विधायक प्रत्याशियों, प्रदेश अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगी.

पहले दिन की बैठक में पुरंदेश्वरी सख्त नजर आईं थी. उन्होंने संगठन की सभी बची हुई नियुक्तियां 20 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं. भाजपा संगठन में अभी कई जगह नियुक्तियां होना बाकी हैं, दुर्ग और भिलाई में जिला अध्यक्षों की घोषणा भी नहीं हुई है. इसके अलावा कई जिलों में कार्यसमिति भी बनानी बाकी है. साथ ही भाजपा के 23 प्रकोष्ठ भी बनाया जाना है. इसे लेकर जल्द ही घोषणा हो सकती है. इसे लेकर नई प्रभारी का रूख सख्त कड़ा नजर आया.

माना जा रहा है कि आगामी 3 सालों में विपक्ष की किस तरह की भूमिका छत्तीसगढ़ की सियासत में होगी डी पुरंदेश्वरी इसका ब्लू प्रिंट लेकर पहुंची हैं और पार्टी के नेताओं को इसे समझा रही हैं. पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा था कि उनके आने से कार्यकर्ता रिचार्ज होंगे और 2023 का खाका खिंचेगा.  

नेता प्रतिपक्ष का दोबारा सत्ता में लौटने का दावा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे पास 1000 दिन का समय बचा हुआ है. जिसमें हमारी कार्य योजना बनेगी और हम दोबारा सत्ता में लौटेंगे. कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जिसकी नींव रखी जा रही है.

बस्तर और सरगुजा संभाग पर होगा फोकस

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मिशन 2023 को मजबूती देने के मकसद से दौरा कर रही हैं. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में ज्यादा ध्यान केंद्रित होगा. अभी बीजेपी राज्य में सिर्फ 15 सीटों पर काबिज है. इस लिहाज से बस्तर और सरगुजा को लेकर विशेष रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.

2023 को ध्यान में रखते हुए बन रही रणनीति

बीजेपी ने मिशन 2023 को ध्यान में रखते हुए चार महीने पहले प्रदेश बीजेपी में बदलाव किया था. विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी. नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति के बाद पहली बार अब एक साथ कार्ययोजना बनेगी. जिसका नेतृत्व डी पुरंदेश्वरी कर रही हैं.

Last Updated : Dec 8, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details