रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला लिया है. सभी स्कूल के प्रबंधक और अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल खोले जाने की तारीख तय की जाएगी. प्रदेश में स्कूल बंद होने के बाद भी पढ़ई तुहंर दुआर के तहत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, अभिभावकों से ली जाएगी सहमति
छत्तीसगढ़ में फिलहाल 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे. इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि इस समय स्कूलों को नहीं खोला जाएगा और ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तरह की चलेगी.
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने मार्च में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को बंद करने की घोषणा की थी. 7 महीने से राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर ताला लगा हुआ है. स्कूल प्रबंधक ऑनलाइन बच्चों की क्लास ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के बाद सभी राज्यों को शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लेने का अधिकार दिया है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे. जबकि ऑनलाइन पढ़ाई पहले की तहर ही प्रदेश में जारी रहेगी.
लगातार पालक कर रहे थे विरोध
कोरोना संक्रमण के बीच पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं थे. स्कूल खोलने के फैसले पर अभिभावकों की तरफ से सकारात्मक नतीजे नहीं मिल रहे थे. कई स्कूल भी इस समय संस्थानों को खोलने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहे थे.