रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश में शराबबंदी (Liquor Ban in Chhattisgarh) को लेकर उन्होंने कहा कि ''शराबबंदी जनता का मुद्दा नहीं, यह केवल बीजेपी का मुद्दा है. आम जनता को शराबबन्दी से मतलब नहीं है.'' Satyanarayan Sharma targets BJP
भाजपा पर बरसे सत्यनारायण शर्मा: सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां भाजपा के नेता शराबबंदी की बात क्यों नहीं करते? वहां क्यों शराब बंद नहीं कराई जा रही है?'' बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन पर शर्मा ने कहा कि महंगाई से ध्यान हटाने यह आंदोलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:बालोद में शराब दुकानों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया शराबबंदी वादा: 2018 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में शराबबंदी का वायदा किया था. उसके बाद सरकार ने इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय विधायकों की आधिकारिक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अब तक आधा दर्जन से अधिक बैंठकें हो चुकी हैं, लेकिन फैसला नहीं हो पाया है. हाल की एक बैठक में समिति ने शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करने का फैसला किया है, लेकिन उस पर भी समिति के सदस्य नहीं निकले.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदर्शन की तैयारी: इस समिति से भाजपा, जोगी कांग्रेस और बसपा ने दूरी बना रखी है. इन दलों ने अपने विधायकों को सदस्य नहीं बनाया है. इस बीच भाजपा महिला मोर्चा की अगले महीने एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. इसी सिलसिले में पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा की सदस्य अपने अपने क्षेत्र के शराब दुकानों के सामने प्रदर्शन कर रहीं हैं, जिसमें कांग्रेस के नेताओं को बुलाया जा रहा है.