छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में प्रदर्शन से पहले ही गिरफ्तार हुए सतनामी समाज के लोग - रायपुर में अंबेडकर चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन

half naked protest at Ambedkar Chowk in Raipur: रायपुर में सतनामी समाज के कुछ लोग अंबेडकर चौक पर इकट्ठा हो गए और अर्धनग्न प्रदर्शन की तैयारी करने लगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार सतनामी समाज के प्रति संवेदनशील नहीं है. रायपुर पुलिस को पहले से ही प्रदर्शन की जानकारी लग गई थी जिसके बाद पुलिस ने सतनामी समाज के लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Satnami Samaj Protesters arrested in Raipur
रायपुर में सतनामी समाज के प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 6:14 PM IST

रायपुर: राजधानी के अंबेडकर चौक पर सोमवार को प्रदेश भर के सतनामी समाज के लोग अर्ध नग्न प्रदर्शन करने वाले थे. इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगने के बाद अंबेडकर चौक पर पहले से पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जिसके बाद सतनामी समाज के लोग अर्ध नग्न प्रदर्शन नहीं कर पाए. पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

(Satnami Samaj Protesters arrested in Raipur )

रायपुर में सतनामी समाज के प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

सतनामी समाज के साथ हो रहा अत्याचार और अन्याय:सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव सुनील गायकवाड ने बताया "छत्तीसगढ़ सरकार में सतनामी समाज के विधायक और मंत्री होने के बावजूद सतनामी समाज के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है. कुछ महीने पहले तेलीबांधा थाना अंतर्गत गंगाराम मारकंडे को प्रताड़ित किया गया था. जिसके बाद गंगाराम मार्कंडेय ने आत्महत्या कर ली थी. सतनामी समाज इस मामले में कार्रवाई की मांग करता रहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है."

भूपेश सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी संघ

रायपुर में सतनामी समाज का प्रदर्शन:गायकवाड ने आगे बताया कि "इसी तरह प्रदेश के धर्मपुरा में सतनामी समाज के जैतखाम को दो बार तोड़फोड़ किया गया था. सतनामी समाज पर धारदार हथियार से मारपीट करने के साथ ही जानलेवा हमला हुआ था. जिस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. इसी तरह कवर्धा में भी सतनामी समाज के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है. सोमवार को सतनामी समाज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास अर्ध नग्न प्रदर्शन करने वाले थे. कांग्रेस की सरकार दमनकारी सरकार है. आज दिन भर प्रदर्शन किया जाएगा."

इस पूरे मामले में शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल (Additional SP Tarakeswar Patel) का कहना है कि "कुछ लोग अंबेडकर चौक पर अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन करने वाले थे जिसके बाद पुलिस बल को यहां पर तैनात किया गया. कुछ लोग प्रदर्शन करने की तैयारी में लगे हुए थे. ऐसे लगभग 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी." (chhattisgarh news )

Last Updated : Jul 18, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details